पार्षद सीके रेशमा ईद के पवित्र पर्व पर नमाजियों के साथ उनके इबादत में हुई शामिल
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 23 नंबर वार्ड के पार्षद सीके रेशमा रामकृष्णन मंगलवार की सुबह अपने वार्ड के असद बस्ती, बेल तलाव मैदान, श्रीनगर बीपीएल कॉलोनी आदि इलाकों में पवित्र ईद के मौके पर नमाजियों के साथ वक्त बिताया और उनकी इबादत में शामिल हुई। अपने अनुभव के बारे में बताते हुए सीके रेश्मा ने कहा कि सुबह उनको जो अनुभव हुआ उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि हमारे देश की खूबसूरती यह है कि हम हर एक धर्म के त्योहार को मिलजुल कर एक दूसरे के साथ मनाते हैं। एक दूसरे के त्योहारों को इस तरह मनाने की जो आजादी हमारे देश में है। उस परंपरा को संजोए रखने की जरूरत है। ताकि आने वाली पीढ़ी भी इस खूबसूरती का आनंद ले सके। उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी।