आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव की अधिसूचना जारी, आगामी 2 जून को मतदान
आसनसोल । आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई। आगामी 2 जून को आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव संपन्न होगा। वर्ष 2022- 2024 के लिए नए पदाधिकारियों और एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर्स का चुनाव होगा। 29 अप्रैल को आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स में हुई एक बैठक में जगदीश प्रसाद केडिया को इलेक्शन ऑफिसर नियुक्त किया गया है। सतीश कुमार सेठ और अरुण गुप्ता जगदीश प्रसाद केडिया को इस कार्य में सहयोग करेंगे । 2 जून को होने वाले चुनाव में प्रेसिडेंट सीनियर वाईस प्रेसिडेंट वाइस प्रेसिडेंट सहित कुल 9 ऑफिस बेयर्र्स और कुल 22 एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर्स का चुनाव होगा। 10 मई को इलेक्शन रोल जारी किया जाएगा। वहीं 11 से 19 मई तक नॉमिनेशन फॉर्म मुहैया कराए जाएंगे। 22 मई शाम 6 बजे तक नॉमिनेशन जमा करने की आखिरी तारीख होगी। 23 तारीख को नॉमिनेशन पेपर की स्क्रूटनी होगी। 24 मई को नाम वापस लिए जाने की आखिरी तारीख होगी और उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची भी जारी कर दी जाएगी और 2 जून को चुनाव होंगे।