ईद और अक्षय तृतीया के अवसर पर शरबत व लच्छा वितरण कार्यक्रम आजोजित
अंडाल । मुस्लिम समुदाय का पवित्र पर्व ईद एवं हिन्दू समुदाय का पर्व अक्षय तृतीया के उपलक्ष में उखड़ा बाजार में शरबत एवं लच्छा वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सदस्य विष्णुदेव नोनिया, उखाड़ा ग्राम पंचायत बाजार के पंचायत सदस्य शंकर शर्मा, सफीक नगर के पंचायत सदस्य जाकिर हुसैन, उखड़ा बाजार के समाजसेवी रतन बर्णवाल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर जिला परिषद के सदस्य विष्णु देव नोनिया ने कहा कि आज बहुत पावन दिन है। मुस्लिम समुदाय के लिए ईद और हिन्दू समाज के लिए अक्षय तृतीया का पर्व है। हिंदू मुस्लिम एक साथ मिलकर आज दोनों त्योहारों को मना रहे है। यह समाज के लिए एक अच्छा संदेश है। इसी तरह पूरे देश एवं समाज में आपसी भाईचारा बना रहे और सभी लोग आपस में एक साथ एक दूसरे के त्योहार एवं पर्व में शामिल होकर खुशियां बांट सके। इस मौके पर उपस्थित इस कार्यक्रम के आयोजक शंकर शर्मा एवं समाजसेवी रतन बर्णवाल ने कहा कि आज का कार्यक्रम समाज में भाईचारा को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।
ताकि समाज में जाति धर्म एवं भाषा भाषी का मतभेद खत्म हो सके। सभी लोग एक दूसरे के साथ मिलकर हर पर्व त्योहार का आनंद उठा सके।