एनएस रोड नयकी हटिया पारीक निवास में बैठकी 6 से
एनएस रोड नयकी हटिया पारीक निवास में बैठकी 6 से
आसनसोल । राजेश पारीक, राजीव पारीक, सुभाष पारीक और आनंद पारीक की माता और स्व. नंदकिशोर पारीक की पत्नी हीरादेवी पारीक का बीते 30 अप्रैल को निधन हो गया था। दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए 6 तारीख शुक्रवार से लेकर आगामी 10 तारीख मंगलवार तक दोपहर 3 बजे से एनएस रोड नयकी हटिया स्थित पारीक निवास में बैठकी का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर स्व. हीरादेवी पारीक के चारों बेटों के अलावा उनका पूरा परिवार उपस्थित रहेगा।