रवींद्र जयंती के पालन को लेकर नगर निगम में हुई जरूरी बैठक
आसनसोल । हर साल की तरह इस साल भी आसनसोल नगर निगम द्वारा कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम आसनसोल के रवींद्र भवन में आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को आसनसोल नगर निगम में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में एक जरूरी बैठक हुई। जहां घोषित उपमेयर अभिजीत घटक के अलावा निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं शहर के बुद्धिजीवी भी उपस्थित थे। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि 9 और 10 मई को कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के पालन को लेकर आज आसनसोल नगर निगम में एक बैठक हुई । उन्होंने बताया कि साहिब चैटर्जी को यहां रवींद्र संगीत पेश करने के लिए आमंत्रित किया गया है। वहीं 9 तारीख की सुबह आसनसोल नगर निगम से रवींद्र भवन तक एक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि 9 और 10 यह दो दिन पूरा आसनसोल रवींद्रमय करने और भारत के सांस्कृतिक विकास में उनके योगदान को याद करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वही अभिजीत घटक ने भी आज की बैठक में 9 और 10 मई को नगर निगम द्वारा कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के पालन को लेकर सविस्तार चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि 9 तारीख सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो कि रवींद्र भवन तक जाएगी। वहीं 10 तारीख को कोलकाता के प्रख्यात रविंद्र संगीतज्ञ साहेब चैटर्जी रवींद्र भवन में रवींद्र संगीत पेश करेंगे। अभिजीत घटक ने कहा कि उनको उम्मीद है कि रवींद्र भवन में आगामी 2 दिन रविंद्र नाथ टैगोर को लेकर जो कार्यक्रम होने जा रहा है। उसमें बड़ी संख्या में शिल्पांचल के लोग शिरकत करेंगे और रवींद्र नाथ टैगोर को लेकर पूरे बंगाल में जो भावना है। उसको देखते हुए न सिर्फ इस कार्यक्रम का आनंद उठाएंगे बल्कि खुद भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।