आसनसोल कोर्ट परिसर में पुलिस की वर्दी में गिरा व्यक्ति को देखने के लिए उमड़ी भीड़
आसनसोल । आसनसोल कोर्ट परिसर में पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति को जमीन पर गिरा देखने के लिए भीड़ जुट गई। थोड़ी देर में ही यहां लोगों के साथ वकीलों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची तथा पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति को थाना ले गई। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि पुलिस की वर्दी पहना व्यक्ति शराब के नशे में धुत था। वहीं उसकी वर्दी पर नेम प्लेट पर संतोष कुमार लिखा हुआ था। लोगों आरोप लगाया कि वह इतना नशे में था कि वह ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा था। पुलिस कर्मी की हालत देखकर लोगों में नाराजगी देखी गई। वहीं दूसरी तरफ इस मामले की जानकारी होते ही कोर्ट परिसर में सनसनी फैल गई। आसनसोल बार एसोसिएशन के सचिव बानी मंडल ने कहा कि वह व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था। पुलिस उसे थाना ले गई है। वह पुलिसकर्मी है या नहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ही बता सकती है कि वह पुलिस कर्मी है या नहीं। इस संबंध में पुलिस से पूछे जाने पर बताया कि जांच चल रही है।