राज्य साकार के 11 वर्ष के विकास एवं उपलब्धियों का लगाया गया प्रदर्शनी
आसनसोल । राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही हर जिले में वर्चुअल आयोजन हुआ। उसी क्रम में आसनसोल के रवींद्र भवन में वर्चुअल आयोजन देखा गया। मौके पर जिला शासक एस अरुण प्रसाद, सीपी सुधीर कुमार, जिला परिषद सभादिपति सुभद्रा बाउरी, एडीएम संजय पाल, एसडीएम अभिज्ञान पांजा, पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती,
जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी सहित आसनसोल, दुर्गापुर निगम के अधिकारी एवं सभी ब्लॉक के वीडियो सहित अन्य मौजूद थे। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला शासक अरुण प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार द्वारा जिन जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है। उसी को लेकर आज एक प्रदर्शनी लगाई गई। यहां दो नगर निगम और हर ब्लॉक में विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उसे लेकर कई स्टॉल बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मी भंडार सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही राज्य सरकार की एक और योजना पाड़ाय समाधान को 5 तारीख से शुरू किया गया है जो आगामी 20 तारीख तक चलेगा। वहीं आगामी 21 से 31 तक दुआरे सरकार भी लगाई जाएगी। इसके बारे में भी लोगों को जानकारी दी जा रही है कि किस तरह से वह इस योजना से लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।