घाघरबुढ़ी मंदिर के पास एनएच 2 पर सड़क दुर्घटना में दिव्यांग की मौत, एक घायल
आसनसोल । आसनसोल नार्थ थाना अंतर्गत घाघर बुढ़ी मंदिर के पास एनएच 2 गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में दिव्यांग कृष्णनंदन महतो(45) की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान के जामुड़िया के नींघा निवासी के रूप में हुई। बताया जाता है कि वह दिव्यांग कृष्णनंदन अपने दोस्त के साथ स्कूटी से दामागोड़िया से घर लौट रहा था। उसी दौरान स्कूटी को एक ट्रक धक्का मारकर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों को घायल अवस्था में आसनसोल जिला अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने कृष्णनंदन महतो को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोस्त को इलाज के लिए भर्ती किया गया। घटना को लेकर कुछ देर तक एनएच 2 जाम हो गया था।