निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए की गई जरूरी बैठक, 15 से लगाया जाएगा आउटरीच कैम्प
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के सभागार में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जहां स्वास्थ्य को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया, पश्चिम बर्दवान जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद यूनुस, सास्वती नाग, जयंत घोष, भावी उपमेयर वशिमूल हक, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक गांगुली, निगम के सभी चिकित्सक उपस्थित थे। इस बैठक में स्वास्थ्य को लेकर कई जरूरी फैसले लिए गए। नितिन सिंघानिया ने कहा नगर निगम के अंतर्गत 22 अर्बन हेल्थ सेंटर है। इन हेल्थ सेंटरों में सेवाएं कैसे बेहतर की जाए। इस पर चर्चा की गई। साथ ही यह फैसला लिया गया कि हर अर्बन हेल्थ सेंटर अंतर्गत क्षेत्र में हर महीने 3 आउटरीच शिविर लगाए जाएंगे यानी 22 हेल्थ सेंटरों के अंतर्गत पूरे क्षेत्र में 66 आउटरीच शिविर प्रति महीने लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 15 मई से यह योजना शुरू होने वाली है। इसके साथ ही जहां दवाई रखी जाती है। उस कोल्ड चैन को भी मरम्मत की जरूरत है। उसको लेकर भी चर्चा की गई। परिवार नियोजन पर एक योजना को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए अंतरा किट्स को वार्ड स्तर पर बेहतर ढंग से बांटने पर भी फैसला हुआ। बैठक में टीबी के इलाज को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। जांच और इलाज के लिए जरूरी किट्स को लोगों को मुहैया कराने को लेकर भी विचार विमर्श हुआ। मलेरिया टेस्टिंग को लेकर जो समस्याएं थी। उनकी समीक्षा की गई। साथी डाटा एंट्री के संदर्भ में कुछ समस्याओं पर भी मंथन किया गया। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अगर स्वास्थ्य सेवाओं में कहीं कोई त्रुटि रहती है तो वह सीधा नगर निगम से संपर्क करें और अपनी बातों को उन तक पहुंचाएं।