रेलवे का अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान से देन्दुआ, सालानपुर, रूपनारायणपुर में उजड़ेगा सैकड़ो घर एंव दुकान
सालानपुर । रेलवे ने अपने जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। रेलवे अधिकारियों द्वारा शनिवार रूपनारायणपुर में रेलवे की पटरियों से सटे रेलवे के जमीन पर अवैध रूप से बने दुकानों एंव घरों में रहने वालों की जानकारी इकट्ठा की। साथ ही रेलवे के अधिकारियों ने जमीनों की नापी कर अवैध रूप से रह रहे लोगों को नोटिस देने के लिये तैयारी की। साथ ही कई लोगों की जमीनों की कागजात जांच एंव कितने वर्षों से रह रहे है इसकी जानकारी इकट्ठा की। रेलवे द्वारा अपने जमीन को बाउंड्री की जा रही है जिसको लेकर रेलवे अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चला रहा है, जिसको लेकर सालानपुर, देन्दुआ एंव सालानपुर में रेलवे जमीन पर बने घरों, दुकानों छोटे उद्योगों को नोटीस दिया जा चुका है।
बताया जा रहा है कि रेलवे के अपलाइन से 36 मीटर एंव डाउनलाइन से करीब 30 मीटर तक कि भूमि रेलवे की है जिसमें लोग वर्षो से अवैध रूप से रह रहे है। जिसको ध्वस्त करने के लिये रेलवे ने अभियान तेज कर दिया है। लागभग 15 दिनों के भीतर नोटिस दिया जायेगा और नोटिस अवधि में जगह पर से अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया गया है। रेलवे के इस अभियान से क्षेत्र के हजारों लोग बेघर एंव बेरोजगार हो जायेंगे, क्योंकि की दुकान समेत कई छोटे छोटे उद्योग भी अभियान के तहत तोड़े जाने की आशंका है। वहीं इलाके में खबर फैलते ही स्थानीय लोगों को चिंता है कि वह अब कहा जायेंगे। रेलवे की अभियान देख देखकर रूपनारायणपुर के लोग सहमे हुए हैं। बता दे देन्दुआ में कई दुकानदार और घरों में रहने वाले नोटिस के बाद दहशत में दिन बिता रहे हैं। दुकानदारों सदमे में है कि अब वे अपने परिवार को कैसे चलाएंगे। वे फिर से कहां व्यापार शुरू करेंगे। उनकी मांग है कि जबतक उनका पुनर्वास नहीं हो जाता, वह जमीन नहीं छोड़ेंगे।