Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

मंडल रेल अस्पताल से 20 पंखे चोरी मामला में 4 गिरफ्तार

आसनसोल । आसनसोल मंडल रेल अस्पताल के पुराना टीबी वार्ड में बने कोविड-19 के समय आइसोलेशन वार्ड से 20 पंखा चोरी मामले की जानकारी वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा को दी गई। उन्होंने वेस्ट पोस्ट के प्रभारी सोमनाथ बारिक को इसकी जांच का निर्देश दिया। जांच के बाद उन्होंने बताया कि सीलिंग फैन की चोरी हुई है। वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने यह जानकारी मिलते ही उन्होंने एक स्पेशल टीम गठन किया। इसकी जांच के लिए जिसमें चार कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कई दिनों से अपने स्टोर्स के माध्यम से जानकारी लगा रहे थे मगर शनिवार उन्हें सुबह पता चला कि टीवी वार्ड के पीछे दो युवक बैठे हैं। उन्हें जाकर वह दो युवक से पूछताछ की गई बुधा का रहने वाले हैं जिनका नाम राहुल हारी और मोहम्मद परवेज खान हैै। संदेह होने से इन दोनों युवक को पकड़कर वेस्ट पोस्ट में लाया गया। इन लोगों से पूछताछ में पूरी खबर की जानकारी का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि हां हम लोगों ने इस वार्ड से 4 बार में 20 सीलिंग पंखा की चोरी की जो चोरी कर कर गिरजा मोड़ के पास में कबाड़ी खाना में सभी पंखा को बेचा गया था। आरपीएफ ने वहां से रेलवे की चोरी की 20 पंखा वेस्ट कोस्ट के जवान लोगों ने रिकवर किया। जिस लोगों के पास में या सामान बेचा गया था वह दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।प्रत्येक पंखा की कीमत 200 रुपया करकर यह लोगों ने बेचा था। आज सभी को अदालत में पेश किया गया। वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने वेस्ट पोस्ट के प्रभारी और वहां के जवानों को इस काम को देखते हुए उन्हें बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *