रवींद्र जयंती के मद्देनजर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन
आसनसोल । रविवार को आसनसोल के डिपु पाड़ा अंतर्गत पलाश बागान में श्रीश्री दक्षिणा काली मंदिर समिति की तरफ से बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां कक्षा 1 से लेकर 9 तक के बच्चों ने विभिन्न आयु वर्गों में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में कुल 140 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर यहां से विश्वयुद्ध क्षमा काली मंदिर सोसायटी के अध्यक्ष और 53 नंबर वार्ड के पार्षद तपन बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, श्रीश्री दक्षिणा काली मंदिर सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी मिली मजूमदार, मलय मजूमदार, रंजीत दे सरकार, शुभाशीष राय, तपन दास, राजा रंगनाथन आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मिली मजूमदार ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी श्रीश्री दक्षिण काली मंदिर सोसायटी की तरफ से बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का मकसद बच्चों को चित्रकारी की तरफ उत्साहित करना है। आज की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों में से पहले तीन प्रतिभागियों को 9 तारीख को श्रीश्री दक्षिणा काली मंदिर में होने वाले रवींद्र जयंती कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं 7 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।