पेंशन के लिए लाभार्थियों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू
आसनसोल । आसनसोल के 30 नंबर वार्ड अंतर्गत 1 क्लब परिसर में राज्य सरकार की तरफ से निगम के सहयोग से दिए जाने वाले विभिन्न पेंशन के लिए लाभार्थियों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हुई। यह वह लाभार्थी हैं जो 2014 में पेंशन पाने के हकदार हैं। इस कार्यक्रम के दौरान जो भी इन पेंशन को पाने के हकदार हैं। चाहे वह विधवा पेंशन हो चाहे, वह दिव्यांग पेंशन हो या बुजुर्ग पेंशन हो, उनके राशन कार्ड वोटर कार्ड और आधार कार्ड के जेरोक्स लिए गए और एक फॉर्म भरवा कर जमा करवाया गया। इसका मकसद यह है कि कोई भी राज्य सरकार के इन योजना से महरूम न रहे। 30 नंबर वार्ड में कुल 750 ऐसे लोग हैं जिनको यह पेंशन मिलना है। इस मौके पर पार्थ भट्टाचार्या, रिंटू गांगुली, मिली तिवारी, विकास घोष, राहुल वैद्य आदि उपस्थित थे।