कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत आसनसोल नार्थ थाना की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
आसनसोल । कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत रविवार को आसनसोल नार्थ थाना की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यहां शिरकत करते हुए डीसीपी डॉ कुलदीप एसएस ने बताया की आपके पास स्मार्टफोन हो या साधारण कीपैड फोन हो। आपको हमेशा सतर्क रहना होगा। साइबर अपराधियों के चंगुल में आने से बचना होगा। इसके लिए कभी भी फोन पर अपना ओटीपी किसी के भी साथ साझा न करें। आपको कई प्रलोभन दिए जाएंगे जैसे की लॉटरी जीतना आदि। लेकिन कभी भी उन प्रलोभनों में आकर अपना ओटीपी न दें। क्योंकि इसे आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते है। उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि कमिउनिटी पुलिसिंग का मकसद पुलिस और जनता के बीच संबंध को और प्रगाढ़ करना है। क्योंकि पुलिस और जनता जब मिलकर चलेंगे। तभी समाज में अपराधियों का खात्मा हो सकेगा। वहीं इस प्रचंड गर्मी में किस तरह से स्वस्थ रहें इसको लेकर भी डॉ. कुलदीप एसएस ने लोगों को कुछ सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि बाहर निकलते वक्त गमछे जैसी चीज का प्रयोग करें। जिसे अपने सर पर लपेटे रखें और ओआरएस पीते रहे। उन्होंने बताया कि ओआरएस न होने की स्थिति में घर में भी और इसे बनाया जा सकता है। एक गिलास पानी में साधारण नमक और शक्कर उसके साथ नींबू निचोर कर मिलाकर ओआरएस बनाया जा सकता है जो इस गर्मी से बचाव में काफी कारगर साबित होगा। इस मौके पर पार्षद श्रावणी मंडल, अर्जुन माजी सहित अन्य मौजूद थे।