Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

थैलेसीमिया डे के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से लगाया गया रक्तदान शिविर

रानीगंज । विश्व थैलेसीमिया डे के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रानीगंज शाखा की ओर से रानीगंज के तिलक रोड स्थित तिलक पुस्तकालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां रानीगंज विधानसभा के विधायक सह आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन तापस बनर्जी, फॉस्बेक्की के अध्यक्ष आर पी खेतान, इंडियन काउंसिल ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप भालोटिया, ओम बाजोरिया, प्रदीप नंदी, नथमल केडिया एवं पार्षद रुपेश यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रानीगंज महिला समिति की तरफ से  अध्यक्ष  आशा टोडानी, सचिव  पूनम सराफ, कोषाध्यक्ष  पूनम सतनालीका , रक्तदान , नेत्रदान, देहदान, अंगदान प्रकल्प की चेयरमैन रंजीता भालोटिया ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर तापस बनर्जी ने रानीगंज मारवाड़ी महिला समिति की काफी प्रशंसा‌ करते हुए कहा कि जिस तरह से यह संगठन लगातार सामाजिक कार्य कर रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने संगठन को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन देते हुए कहा कि रक्तदान सर्वोत्तम दान है एवं इसकी महत्ता को किसी भी रूप में कम नहीं आंका जा सकता। विश्व थैलेसीमिया दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आसनसोल सरकारी अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी सास्वती ने उपस्थित महिला सदस्यों को थैलेसीमिया के कारण एवं इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। इस शिविर मे कुल 21 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। सरकारी अस्पताल की तरफ से उपस्थित रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर ने बताया कि आज का यह रक्तदान शिविर बहुत ही सफल रहा है एवं उपस्थित महिला सदस्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *