डीआरओ देवकीनंदन जोशी की अध्यक्षता में कांग्रेस की बैठक
दुर्गापुर । दुर्गापुर के शहीद शैली घोष स्मृति भवन में रविवार को कांग्रेस के पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी की एक जरूरी बैठक हुई। राजस्थान से आए हुए डीआरओ देवकीनंदन जोशी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में पश्चिम बर्दवान कांग्रेस पार्टी को कैसे और मजबूत किया जाए, कैसे सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए। उसे लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही आने वाले चुनावों में इस तरह से कांग्रेस की सीटों को बढ़ाया जा सके। इसको लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। पश्चिम बर्दवान जिले के सभी कांग्रेस नेताओं ने डीआरओ देवकीनंदन जोशी के समक्ष अपनी बातें रखी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, पार्षद गुलाम सरवर, मो. एसएम मुस्तफा, हरजीत सिंह, शशि दुबे, प्रसेनजित पोइतन्डी, मोहम्मद राजू, सौभिक मुखर्जी आदि उपस्थित थे।