नारायणी महिला शक्ति समिति की ओर से मातृ दिवस पर जरूरतमंदों के बीच बांटे गए ग्लूकोज की बोतले
आसनसोल । नारायणी महिला शक्ति समिति की ओर से रविवार स्टेशन रोड स्थित बाबा बासुकीनाथ समिति परिसर में मातृ दिवस के मौके पर जरूरतमंदों के बीच ग्लूकोज की बोतले बांटी गई। इस मौके पर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सज्जन जालुका सहित अन्य मौजूद थे। वहीं नारायणी महिला शक्ति समिति के मीरा खेमानी, शशि अग्रवाल, प्रेमा संतोड़िया, मंजू शर्मा, आशा बजाज, सरिता जालान, प्रेमा खेमानी मुख्य रूप से उपस्थित थी।