शोरिंरयू शोरिंकन कराटे-2 एसोसिएशन का बेल्ट ग्रेडिंग का किया गया आयोजना
आसनसोल । आसनसोल के कल्याणपुर हाउसिंग रिक्रिएशन क्लब में सोमवार को शोरिंरयू शोरिंकन कराटे-2 एसोसिएशन द्वारा बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया।
लगभग 50 छात्र छात्राओं ने इसमें ने हिस्सा लिया। ये ग्रेडिंग सेंसेई अमर कुमार महतो के तत्वावधान में हुआ। जिसमें छात्रों ने हैंड टेक्निक, लेग टेक्निक, स्टेस, काटा और फाइट की परीक्षा दी। सेन्सेई प्रदीप प्रसाद मुख्य परीक्षक के रूप में मौजूद थे। उन्होंने बच्चों की परीक्षा ली और सबसे महत्वपूर्ण कराटे का ज्ञान और तकनीक समझाया। कार्यक्रम में पीस इंडिया के संस्थापक और चेयरमैन फिरोज खान (एफके) ने मुख्य अतिथि के रूप में सफल छात्रों और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान दिए। इस कार्यक्रम में राजेश प्रसाद, विजय, रिकी शर्मा, किरण आदि सहयोगी उपस्थित रहे। इस मौके पर फिरोज खान (एफके) ने बताया के उनके संस्था शुरू से ही खेलों को बढ़ावा देने के प्रति कटिबद्ध है। इसी क्रम में वह इस कार्यक्रम से भी जुड़े। उन्होंने कहा कि जैसे अन्य प्रदेशों और देशों में सेल्फ डिफेंस टेक्निक्स को बढ़ावा देने के लिए कराटे जैसे खेलों को बढ़ावा दिया जाता है। आसनसोल के युवाओं के लिए भी इस चीज को आगे ले जाने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं।
उनका कहना था कि वह चाहते हैं कि सिर्फ आसनसोल ही नहीं यहां के बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आसनसोल का नाम रोशन करें। इसके लिए जो भी मदद की जरूरत होगी वह करने को तैयार है।