Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

तृणमूल कांग्रेस की ओर से मनायी गई रवींद्र जयंती

आसनसोल । विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती के अवसर पर सोमवार आसनसोल के जीटी रोड के किनारे स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय परिसर भी उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर पार्षद बबीता दास, गुरमीत सिंह, विश्वरूप गांगुली, विश्वनाथ बोस, भोला हेला, जयपाल सिंह आदि ने रवींद्र नाथ टैगोर की प्रीतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान पार्षद बबीता दास ने कहा कि आज का दिन सिर्फ बंगाल नहीं पूरे भारतवर्ष के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। आज ही के दिन विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म हुआ था। जिन्होंने अपनी रचनाओं से अपने कार्यों से और अपने जीवन पद्धति से प्रेम विश्व शांति का संदेश दिया था। उन्होंने लोगों के बीच हर प्रकार के भेदभाव को दूर करने की कोशिश की थी और जब अंग्रेजों ने बंगाल को विभाजित करने की कोशिश की तो उन्होंने राखी बंधन जैसे त्योहारों के जरिए बंगाल को एकजुट रखने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि आज जब समाज को धर्म के नाम पर जाति के नाम पर बांटने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में रवींद्रनाथ टैगोर के आदर्शों पर चलने की और ज्यादा जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *