रवींद्र जयंती के उपलक्ष्य में राहगीरों को ठंडा पानी और ग्लूकन डी प्रदान की गई
आसनसोल । कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में आसनसोल के ऊषाग्राम में स्थित दुर्गा मंदिर के सामने राहगीरों को ठंडा पानी ग्लूकन डी आदि प्रदान किया गया। इस मौके पर विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बताया कि आज बहुत ही पवित्र दिन है। आज का यह दिन न सिर्फ पूरे हिंदुस्तान बल्कि पूरे विश्व के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। यही वजह है कि आज के दिन भाजपा की तरफ से इस कार्यक्रम को किया गया। ताकि लोगों को इस भीषण गर्मी में राहत पहुंचाई जा सके। इस मौके पर भाजपा नेता प्रशांत चक्रवर्ती, राहुल सिंह सहित अन्य भाजपा समर्थक मौजूद थे।