एसीआरटी 322 ने आसनसोल के तीन जगहों पर लगाया प्याऊ
आसनसोल । एसीआरटी 322 ने हर साल की तरह की तरह इस साल भी निःशुल्क पानी सेवा की शुरुआत की। यह आसनसोल के तीन जगहों पर सेवा शुरू की गई है। पहला चेलिडंगा, दूसरा आसनसोल बाजार एवं तीसरा भंगा पाचिल में सेवा शुरू की गई है। निःशुल्क पानी सेवा के साथ गुर और चना भी दिया जाता है। इस संबंध में संस्था के चेयरमैन राहुल खरकिया ने कहा कि यह सेवा मई, जून और जुलाई तक चलेगा।