अंडाल में भयावह डकैती 8 लाख रुपए और 30 भरी सोने के गहनों पर किया हाथ साफ
अंडाल । अंडाल के डिंगलाला इलाके में सोमवार रात करीब एक डेढ़ बजे के आसपास स्थानीय एक व्यवसायी के घर में 7-8 नकाबपोश हथियारबंद अपराधी घुस गए और घर के लोगों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर 7 से 8 लाख नकद और लागभग 30 भरी सोने के गहने की डकैती को अंजाम दिया। घटना की सूचना पाकर अंडाल थाना के प्रभारी शांतनु अधिकारी, एसीपी तुहिन चौधरी डीसीप
अभिषेक मोदी सहित विशाल पुलिस बल पहुंची। वहीं डॉग दस्ता को भी बुलाया गया। इस घटना के बारे में घर के मालिक वंशीबदन कुंडू ने बताया कि रात करीब एक डेढ़ बजे के आसपास 7-8 नकाबपोश हथियारबंद अपराधी उनके घर में घुस गए। यह अपराधी पीछे के दरवाजे से घुसे थे। उन्होंने सबसे पहले उनको हथियारों की नोक पर बंधक बनाया। उन्होंने वंशीबदन कुंडू पर लाठी से प्रहार किया और खामोश रहने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने उनसे पूछा कि घर में और कौन-कौन है। जब उन्होंने बताया कि घर में उनके बेटे बहू और पोते हैं तो उन्होंने पूछा कि वह लोग कहां है। उसके बाद अपराधियों ने उनको और उनके बड़े बेटे को एक रूम में बांध दिया और छोटे बेटे को ऊपर कि मंजिल के कमरे से मारते मारते नीचे ले आए और उसको भी बंधक बना लिया। वंशीबदन कुंडू ने बताया कि एक अपराधी पिस्तौल के साथ उनके पास खड़ा रहा और दूसरा अपराधी पिस्तौल लेकर उनकी बहू और पोतों के साथ रहा जबकि अन्य अपराधियों ने पूरे घर में लूटमार की। वहीं सभी लोगों का मोबाइल स्वीच ऑफ करवा कर अपने कब्जे में कर लिया। उन्होंने बताया कि अंदाज में लागभग 8 लाख नकद और 30 भरी सोने के गहने डकैतों ने लूट लिया। जाते हुए भी उन अपराधियों ने घर के लोगों को यह कह कर धमकाया कि अगर उन्होंने चीखने चिल्लाने की कोशिश की अंजाम बुरा होगा। उन्होंने यहां तक कहा कि वह अब पड़ोस के किसी घर में लूटमार करने जा रहे हैं। इसके उपरांत उनके बेटे ने अपने पड़ोसी के मोबाइल लेकर पुलिस में खबर दी। इसके बाद ही पुलिस घटनास्थल पर आई। वहीं चंदना कुंडू ने बताया कि रात करीब एक डेढ़ बजे के आसपास 7 से 8 नकाबपोश हथियारबंद अपराधी उनके घर में अचानक घुस आए और उनके ससुर पति देवर को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर घर में लूटपाट की उन्होंने बताया कि अपराधी उनके कमरे में भी आए थे। लेकिन जब उन्होंने उन से अनुरोध किया कि बच्चे डर जाएंगे उनको बच्चों के साथ ही रहने दिया जाए तो अपराधी मान गए और उनको बच्चों के साथ ही रहे दिया। हालांकि एक अपराधी हथियार के साथ उनके पास ही खड़ा रहा। वहीं एक अन्य अपराधी घर के पुरुषों की निगरानी कर रहा था। उसके पास भी हथियार था चंदना कुंडू ने बताया कि सात से आठ अपराधी घर में आए थे। उनमें से दो के पास उन्होंने बंदूक देखा था। चंदना कुंडू ने बताया कि अपराधियों ने उनके या बच्चों के साथ कोई बदसलूकी नहीं की। लेकिन उनके देवर और ससुर पर हाथ उठाया। उन्होंने बताया कि उनके साथ साथ उनकी सास और देवर के गहने भी डकैत अपने साथ ले गए। इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है। व्यापक संख्या में पुलिस घटना की जांच कर रही है।