गिरजा मोड़ पर रवींद्र जयंती के उपलक्ष्य पर राहगीरों के बीच शरबत पीलाया गया
आसनसोल । रवींद्र नाथ टैगोर के जयंती के अवसर पर आसनसोल बार्बर एसोसिएशन की तरफ से गिरजा मोड़ पर शरबत का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में आर्य समाज आसनसोल के सचिव मनोज केडिया, डीएवी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार सिंह, आसनसोल बार्बर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनिल प्रामाणिक, वाइस प्रेसिडेंट संजय ठाकुर, दिलीप ठाकुर, उज्जल सील, लालू ठाकुर, बच्चन ठाकुर, उत्तम ठाकुर, बीजू ठाकुर, बैजू शर्मा उपस्थित थे। गिरजा मोड़ पर भारत स्काउट एंड गाइड पश्चिम बंगाल के दयानंद विद्यालय स्काउट ग्रुप के स्काउट्स द्वारा जनसाधारण में शरबत पान कराया गया। जिसमें युवराज राय, अश्मित शर्मा, सोनू यादव, सूरज प्रसाद, दिनेश प्रसाद एवं रोवर देवाशीष दत्ता सहित कब मास्टर विक्रम कुमार रजक, स्काउट मास्टर मृत्युंजय दास, नरेश ठाकुर, सुनील ठाकुर उपस्थित थे।