महंगाई महिला सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर माकपा ने किया पथावरोध
आसनसोल । आसनसोल के साथ-साथ पूरे प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों महंगाई और श्रमिक वर्ग के हितों की अनदेखी करने के खिलाफ मंगलवार शाम को माकपा की तरफ से बीएनआर मोड पर तकरीबन आधा घंटा पथावरोध किया गया। इस दौरान माकपा नेता पार्थ मुखर्जी, हेमंत सरकार, सत्य चैटर्जी, डॉ. अरुण पांडेय, तापस मुखर्जी, जयदीप चक्रवर्ती, महिला नेत्री मोइत्री दास, युवा माकपा नेता विक्टर आचार्य सहित तमाम वामपंथी कार्यकर्ता समर्थक मौजूद थे। इस मौके पर पार्थ मुखर्जी ने कहा कि जिस तरह से दिन-पर-दिन पेट्रोल-डीजल सहित रसोई गैस जैसी जरूरी चीजों की कीमतें बढ़ रहे हैं। रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय संसाधनों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है। यह सब न काबिले बर्दाश्त है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में भी महिलाओं पर दिनों दिन हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाई। इनका आरोप था कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा चुकी है। यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है। लगभग रोज ही महिलाओं के साथ कहीं न कहीं अत्याचार हो रहे हैं। लेकिन उनको इंसाफ नहीं मिल रहा है।