हज यात्रा पर जाने वाले लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग को लेकर जिला शासक से किया शिकायत
आसनसोल । मंगलवार को कांग्रेस नेता शाह आलम सहित कांग्रेस के नेता व समर्थक पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय पहुंचे और उन्होंने जिला शासक को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पश्चिम बर्दवान के जिला शासक का ध्यान हज यात्रा को लेकर उसे एक मसले की तरफ खींचा। शाह आलम ने बताया कि बीते शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में हज यात्रा पर जाने वाले लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग हुई। शाह आलम का आरोप है कि टीएमसी नेता सैयद अफरोज ने खुद को हज कमेटी का सदस्य बताया। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक सैयद अफरोज हज कमेटी में किसी भी पद पर नहीं है और अगर हैं भी तो टीएमसी पार्टी कार्यालय से हज पर जाने वाले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग करना कहां तक जायज है। साथ ही उन्होंने इस मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए नियुक्त दो चिकित्सकों डॉक्टर शमीम और डॉक्टर जीशान को लेकर भी सवाल खड़े किए। कांग्रेस नेता शाह आलम ने कहा यह दोनों अनऑथराइज्ड चिकित्सक है और इनके द्वारा हज पर जाने वाले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग करवाकर इनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया। इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रसेनजित पोइतन्डी सहित अन्य मौजूद थे। इस संबंध में जिन लोगों पर शाह आलम ने आरोप लगाया उनलोगों ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है। इस प्रकार के आरोप लगाने वाले के खिलाफ मानहानी का मामला किया जाएगा।