भीषण गर्मी को देखते हुए प्याऊ की व्यवस्था
आसनसोल । आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति के की ओर से कुमारपुर स्थित मनोज टॉकीज के सामने भीषण गर्मी को देखते प्याऊ की व्यवस्था की गई है। यह 1 मई से चालू की गई। इसमें समिति की अध्यक्ष निधि पसारी, सचिव रेखा गाड़ीवान, पर्यावरण प्रमुख प्रीति खेमानी, वार्ड नंबर 54 के वार्ड काउंसलर दिलीप बराल, मुकेश तोदी, संदीप गाड़ीवान, सुरेश अग्रवाल, गौरव पसारी सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। प्याऊ की देखरेख शाखा सचिव रेखा गाड़ीवान के द्वारा की जा रही है।