पांडवेश्वर के विधायक ने वृद्धाश्रम के निवासियों के साथ मां की पुण्यतिथि को याद करते हुए समय बिताया
पांडवेश्वर । बुधवार को पांडवेश्वर के तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के मां की पुण्यतिथि थी। घर में वार्षिक समारोह के बाद वह खंडारा वृद्धाश्रम के निवासियों के साथ समय बिताया। बुधवार को विधायक की दिवंगत मां की पुण्यतिथि थी। नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती की मां बसंती देवी का 18 मई के दिन वर्ष 1996 में निधन हो गया था। तब से प्रत्येक साल इस दिन घर में ही नियमानुसार वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाता है। इस बार भी कोई अपवाद नहीं था। वह हजारों गतिविधियों के बीच इस दिन घर में वार्षिक समारोह में मौजूद थे। समारोह के अंत में वह खंडारा स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे। लंबे समय सेवृद्धाश्रम के निवासियों के साथ उन्होंने भेंट नहीं किया था। इस दिन उन्होंने वृद्धाश्रम के निवासियों के लिए भोज का आयोजन किया गया था। साथ ही प्रत्येक निवासी को गुलाब सौंपे। उन्होंने कहा कि जो वृद्धाश्रम में हैं वह माता-पिता के समान हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ समय बिताना सौभाग्य की बात है। उन्होंने निवासियों से यह भी वादा किया कि जब भी उन्हें समय मिलेगा वह आश्रम आएंगे।