रानीगंज में माकपा ने महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ रैली कर किया पथसभा
रानीगंज । रानीगंज में रविवार को चीन कोठी मोड से माकपा की और से एक रैली निकाली गई। साहिब बांध, राजा बांध मोड़ से होते हुए यह रैली आगे निकली। इस रैली में रानीगंज के पूर्व विधायक रुणु दत्ता, सुप्रिया राय, दिव्येंदु मुखर्जी, गौरव ढल, कृष्णा दास गुप्ता सहित अन्य स्थानीय माकपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। रैली के दौरान माकपा नेताओं ने अनीश खान की रहस्य मृत्यु को हत्या करार दिया और दोषियों की सजा की मांग की। इसके साथ ही देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद की। माकपा नेताओं ने इन सभी चीजों के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को समान रूप से दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी महंगाई बढ़ रही है। ठीक उसी तरह राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।