राज्य की शिक्षा प्रणाली में असीमित भ्रष्टाचार के खिलाफ सभा का आयोजन
आसनसोल । एबीटिए, एबीपीटीए डब्ल्यूबीसीयुटीए डब्ल्यूबीसीईयु और एसएफआई की संयुक्त पहल पर रवींद्र भवन के सामने राज्य की शिक्षा प्रणाली में असीमित भ्रष्टाचार के खिलाफ गुरुवार एजुकेशन डेमोक्रेटाइजेशन यूनाइटेड फोरम के आह्वान पर एक विरोध सभा आयोजित की गई। शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न नियुक्तियों में वित्तीय घोटाले, शिक्षा के निजीकरण के प्रयास और सामान्य रूप से शिक्षा प्रणाली को नष्ट करने की साजिश जैसे मुद्दों पर विभिन्न वक्ताओं ने अपनी बातें रखी। सभा में शिक्षा के क्षेत्र में सभी स्तरों पर तत्काल लोकतांत्रिक और पारदर्शी माहौल की बहाली और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के लिए अनुकरणीय सजा की मांग जोर-शोर से उठाई गई। एबीटीए के पश्चिम बर्दवान जिला सचिव अमितद्युति घोष, एबीपीटीए के जयंत चक्रवर्ती, डब्ल्यूबीसीईयु के वृंदावन दास और डब्ल्यूबीसीयुटीए के चयन बंद्योपाध्याय ने अपनी बाते रखी। स्वागत भाषण के बाद पूरे कार्यक्रम का संचालन संयुक्त मंच के संयोजक एवं बैठक के अध्यक्ष प्रो. अरुणाभ दासगुप्ता ने किया। प्रतिकूल प्राकृतिक माहौल के बावजूद बैठक में दो सौ से अधिक प्राध्यापक-शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।