25 नंबर वार्ड में एक दूध विक्रेता पर हमला जिला अस्पताल में भर्ती
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 25 नंबर वार्ड इलाके में एक दूध विक्रेता पर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उनके गर्दन और पेट में चोटें आई हैं। उनको घायल अवस्था में आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 नंबर वार्ड निवासी दिलीप यादव रोज की तरह शनिवार रात 11 बजे के आसपास दूध बिक्री कर घर आने के क्रम में उस वक्त किसी ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उनके गर्दन और पीठ पर वार किया। रात का समय होने के कारण रास्ते सुनसान थे। इस वजह से हमलावरों को न तो पकड़ा जा सका और न ही उनकी पहचान हो सके। आखिरकार 25 नंबर वार्ड के पार्षद एसएम मुस्तफा को जानकारी दी गई। वह मौका ए वारदात में पहुंचे और इलाके के कुछ युवकों को भी खबर दी गई। सभी घटनास्थल पर पहुंच गए और दिलीप यादव को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बारे में कांग्रेस पार्षद ने कहा कि दिन-ब-दिन शहर की हालत बिगड़ती जा रही है। दिलीप यादव जो कि एक दूध विक्रेता है उन पर इस तरह से हमला करना निश्चित रूप से दुर्भाग्य जनक और चिंता का विषय है।