नूपुर शर्मा को पार्टी से बर्खास्त करने से नहीं, कानूनी कार्रवाई की मांग
आसनसोल । आसनसोल के एसबी गोराई रोड स्थित बिरंचि लाल भवन में अल्पसंख्यकों के हकों के लिए काम कर रहे संगठन आवाज की तरफ से एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। इस मौके पर प्रसिद्ध वामपंथी नेता फुवाद हलीम ने पत्रकारों को संबोधित किया। उनके साथ जामुड़िया की पूर्व विधायक जहानारा खान, नुमान असरफ, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सलाउद्दीन सहित आवाज संगठन के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे। इस मौके पर डॉ. फुवाद हलीम ने कहा के आज पूरे देश में जो अस्थिरता फैली हुई है उसके लिए जिम्मेदार केंद्र सरकार की दोहरी नीति है। उदाहरण स्वरूप उन्होंने नूपुर शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद उनको भाजपा के प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया। लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने सवाल किया कि अगर नूपुर शर्मा का बयान इतना गलत था कि भाजपा उनको अपने प्रवक्ता के पद से हटा सकती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। वहीं अग्निपथ योजना को लेकर भी डॉ. फुवाद हलीम ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि देश की सरकार भारत के सुरक्षा को ठेका सैनिकों के हाथों में देने के बारे में सोच रही है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से केंद्र सरकार के निर्णय का विरोध हो रहा है वह समझा जा सकता है।