उर्दू अकादमी लाइब्रेरी में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को डब्ल्यूबीसीएस की तैयारी पर दिया जा रहा जोर
आसनसोल । उर्दू अकादमी द्वारा चलाई जा रहे लाइब्रेरी में पठन-पाठन शुरू हो गया है और यहां विद्यार्थियों का आना शुरू हो गया है। यहां के अटेंडेंस पर सहमति जतायी गई। उक्त बातें आसनसोल के उर्दू भवन परिसर में पश्चिम बर्दवान जिला उर्दू अकादमी की ओर से संवाददाता सम्मेलन कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए इंजीनियर खुर्शीद गनी और तलत शहमीद दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 26 जून को डब्ल्यूबीसीएस के लिए उर्दू अकादमी परिसर में परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को फिर डब्ल्यूबीसीएस की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ताकि उर्दू अकादमी लाइब्रेरी में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी डब्ल्यूबीसीएस अच्छे से परीक्षा दे सके। इसके साथ ही उन्होंने उर्दू अकादमी की तरफ से और विभिन्न योजनाओं की बात कही जिनका एकमात्र उद्देश्य उर्दू भाषी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है।