मारवाड़ी महिला समिति मनाया विश्व योग दिवस उत्सव
आसनसोल । उषाग्राम जानकी मंदिर परिसर में मारवाड़ी महिला समिति की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्सव मनाया गया। इसके लिए बीते 3 तीन दिनों से योग शिविर किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन विशेष योग उत्सव मनाया गया। योग के साथ हवन भी किया गया। मौके पर मधु दुमरेवाल, निर्मला गुटगुटिया, रेखा गढवानी, स्नेहा, खेमानी, सीमा अग्रवाल, ज्योति मुकीम सहित अन्य मौजूद थी। इस मौके पर मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष निधि पसारी ने कहा कि बीते 3 दिनों से योग को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ज्योति मुकीम के नेतृत्व में बीते 3 दिनों से योग को लेकर कार्यक्रम किया गया। जिसका समापन योग दिवस के दिन किया गया। उनके तत्वावधान में विभिन्न प्रकार के योग किया गया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर एक प्रश्नोत्तर पर्व का भी आयोजन किया गया। जिससे योग को लेकर महिलाओं में जागरूकता आ सके। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 36 महिलाओं ने हिस्सा लिया।