दो महिला पाकेटमारों को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा
अंडाल । इन दिनों पाकेटमार गैंग अंडाल में सक्रिय है। मंगलवार को अंडाल ट्रैफिक गार्ड ने दो महिला पाकेटमारों को रंगे हाथों पकड़ लिया एवं थाना ले आयी। ट्रैफिक थाना में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। कुछ लोग आक्रोशित होते हुए हंगामा मचाने लगे एवं पाकेटमारों को सजा देने की मांग करने लगे। सिविक कर्मी बिरजू गुप्ता, विश्वनाथ चक्रवर्ती ने बताया की अंडाल मोड़ पर पर स्थित दुकान से एक महिला कुछ सामान खरीद रही थी। संदिग्ध अवस्था में पास खड़ी दो लड़कियों में एक ने उसके पर्स से पैसे चुरा लिए, महिला को इसका आभाष हुआ। इस कारण वह दुकान में ही हंगामा मचाने लगी। हंगामा सुन पास खड़े सिविक कर्मी वहां पहुंचा। जहां उन्होंने आरोपित लड़कियों से पूछताछ की जिसपर उन्होंने असंतोषजनक जवाब दिया। जिसके बाद उन्हें ट्राफिक थाना लाया गया। जहां आरोपित लड़कियों से पूछने पर उसने अपना बचाव करते हुए कहा कि वह चिकित्सा के उद्देश्य से बिहार से यहां आई है। हालांकि बिहार के किस स्थान से एवं किस चिकित्सक के पास वह आयी है। वह यह नहीं बता सकी। महिला सिविक कर्मी द्वारा जांच के बाद उनके पास चोरी के एक हजार रुपये बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया एवं आगे से ऐसा कार्य न करने की बात कही। ट्रैफिक थाना प्रभारी ने चोरी का पैसा पैसे उस महिला को लौटा दिया। महिला ने उदारता दिखाते हुए आरोपित लड़कियों को घर जाने के लिए एक सौ रुपये दिए एवं आगे से इस प्रकार का गलत कार्य न करने की सलाह दी। पुलिस ने पाकेटमार लड़कियों को आगे से इस प्रकार की गलती न दोहराने का आदेश देते हुए उन्हें छोड़ दिया। इस घटना के बाद अंडाल मोड़ इलाके में हलचल देखी गई।