जरूरतमंद युवा समाज के शैक्षणिक विकास के लिए दिया गया पठन पाठन सामग्री
सालानपुर । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सालानपुर थाना पुलिस ने शनिवार को सालानपुर ब्लॉक के बन्सकेतिया आदिवासी पाड़ा में पुलिस ने जनसंपर्क बैठक की। इस अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार निलकांतम, आसनसोल के मेयर सह बाराबनी के विधायक बिधान उपाध्याय, डीसीपी पश्चिम अभिषेक मोदी, एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात क्षेत्र के जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा सामग्री व स्कूल यूनिफॉर्म वितरित की गई। साथ ही क्षेत्र के पुजारियों, इमामों एवं मोडल लोगों को विशेष सम्मान दिया गया। पुलिस द्वारा युवक-युवतियों को खेल की सामग्री दी गई। इस अवसर पर बोलते हुए आयुक्त सुधीर कुमार निलकांतम ने कहा कि पुलिस द्वारा क्षेत्र के लोगों के साथ अच्छे संबंध बनाने की पहल की जा रही है और इस क्षेत्र के जरूरतमंद युवा समाज के शैक्षणिक विकास के लिए कुछ सामग्रियां प्रदान की गई। इसके अलावा क्षेत्र के पुजारियों, ईमाम और मोड़लों को सम्मानित किया गया। इस संबंध में आसनसोल के मेयर सह विधायक बिधान उपाध्याय ने इतने खूबसूरत आयोजन के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया। वर्ष 2011 से पहले लोग पुलिस के सामने जाने से डरते थे, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आने के बाद इलाके के लोगों के पुलिस से अच्छे संबंध बन गए हैं। वर्तमान में क्षेत्र में अपराध कम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के साथ रहो और विकास अधिक होगा। इस अवसर पर सलानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, कल्याणेश्वरी फाड़ी के प्रभारी उज्ज्वल साहा और रूपनारायणपुर फाड़ी के प्रभारी मंजीत धारा भी मौजूद थे।जिला परिषद पदाधिकारी मोहम्मद अरमान, पंचायत संघ अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह अध्यक्ष विद्युत मिश्रा, समाजसेवी भोला सिंह, मनोज तिवारी, मोबिन खान आदि भी उपस्थित थे।