आसनसोल जिला भाजपा अल्पसंख्यक के नेता ने अपने समर्थकों के साथ मिला आसनसोल दक्षिण विधायक से
आसनसोल । आसनसोल जिला भाजपा अल्पसंख्यक नेता जिशान कुरैशी ने अपने समर्थकों के साथ आसनसोल दक्षिण के विधायक व भाजपा के राज्य के महामंत्री अग्निमित्रा पॉल से मिला। अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि आसनसोल जिला में युवाओं में भाजपा को आने वाले दिनों में और मजबूती मिलेगी। जिशान कुरैशी ने कहा कि आसनसोल दक्षिण की विधायक तो है ही लेकिन अग्निमित्रा हमारे लिए आसनसोल की संसद है। क्यू की पूरे आसनसोल की जनता के लिए सोचती है। हर समय लोगों की सेवा में लगी होती है। जीते हुए सांसद नजर नहीं आते। लेकिन आसनसोल की जनता के साथ हमेशा अग्नि मित्रा दीदी हर्षित रहती है। एक पार्षद के टीएमसी में चले जाने पर जिशान कुरैशी ने कहा कि पार्षद गया है टीएमसी में बीजेपी वोटर नहीं गया है। जो पार्षद गए है उनको काम करने नहीं दिया जाता होगा वो मजबूरी में गए है।