रूपनारायणपुर पुलिस ने लापता किशोरी को कुछ ही घंटो में ढूंढ कर परिजनों को सौंपा
सालानपुर । सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत क्षेत्र से शनिवार शाम 4 बजे से लापता 14 वर्षीय किशोरी को शनिवार रात पुलिस ने ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया। घटना रूपनारायणपुर फाड़ी क्षेत्र की है। शनिवार शाम 4 बजे से स्थानीय एक फ्लैट से एक 14 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। माता- पिता के तलाश करने पर भी न मिलने पर किशीरी के परिजनों ने रूपनारायणपुर फाड़ी में किशोरी के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल किशोरी की तलाश में जुट गई।पुलिस ने सभी थानों, रेलवे पुलिस और जीआरपी को इसकी सूचना दी। पुलिस की अथक प्रयास से कुछ ही घंटो में पुलिस को किशोरी की जानकारी मिल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी आसनसोल रेलवे स्टेशन के 5 नंबर प्लेट फार्म में बैठी थी। पुलिस ने तत्काल जीआरपी को सूचना दी। वहीं रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा ने किशोरी की सकुशल वापसी के लिये एएसआई रंजीत सरकार के साथ पुलिस टीम एवं परिजनों को आसनसोल रेलवे स्टेशन भेजा। जहां से किशोरी की पहचान कर उसे सालानपुर थाना ले आया गया। थाना प्रभारी अमित हाटी की मदद से कानूनी प्रक्रिया कर किशोरी को परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं बताया जा रहा है कि लापता किशोरी अपने प्रेमी के साथ मुंबई जाने के लिए घर से निकली थी और मुंबई के लिए दो ट्रेन का टिकट भी बुक था। वहीं मामले में तत्काल पुलिस की कार्रवाई से किशोरी को कुछ ही घंटो में खोज निकाला जाने पर परिजन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।