shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

विश्व नशामुक्ति दिवस पर पुलिस ने रैली निकाल लोगों को किया जागरूकता

1 min read

बाराबनी । विश्व नशा मुक्त दिवस पर आम लोगों को नशा के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय की पहल पर रविवार बाराबनी थाना के दोमहानी केलेजोरा हाई स्कूल से बाराबानी थाना तक जुलूस निकाला गया। बाराबानी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल और पंचायत सदस्य सौमित्र प्रतिमा प्रधान, सामुदायिक विकास अधिकारी बाराबानी ब्लॉक क्या उपस्थित है। दोमहानी केलेजोरा हाई स्कूल तक पैदल रैली निकाल कर लोगों को नशा के खिलाफ जागरूक किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने के लिए बाराबनी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल ने कहा हर साल पुलिस द्वरा रैलियों एंव अन्य कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नशा के विरुद्ध जागरूक किया जाता है। नशे के कारण व्यक्ति एवं परिवार में अशांति बनी रहती है। अगर आपके के आस-पास अगर कोई नशीला पदार्थ रखता है। या बेचता है तो आप स्थानीय पुलिस अधिकारी से या उनसे सम्पर्क कर सकते है। उसके खिलाफ पुलिस उचित कारवाई करेगी। आज विभिन्न प्रकार के नशे मानव जीवन में मृत्यु का कारण बन गये है। इसलिए सभी लोगों को अपने जीवन को बचाने एवं परिवार में शांति के लिए नशा का त्याग देना चहिये। मौके पर अन्य पुलिस अधिकारी एंव बाराबनी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल, बाराबनी थाना के सब-इंस्पेक्टर स्नेहाशीष रॉय, केशव राउत, जाम ग्राम पंचायत के मुखिया के साथ ही बरबनी थाना सीपीबीएफ के जवान दोमहानी कालेजोरा स्कूल, गर्ल्स स्कूल के बच्चे छात्र क्षेत्र के युवा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *