चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत, कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा
आसनसोल । एक जुलाई को पूरे भारत में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। उससे पहले गुरुवार को आसनसोल के एक निजी अस्पताल में चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक मरीज के परिजनों और इलाके के लोगों ने हंगामा मचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शामडी निवासी भवानी गोराई को 25 जून को आसनसोल के भगत सिंह मोड़ पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनके अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। लेकिन उनकी स्थिति बिगड़ने पर उनको 53 नंबर वार्ड अंतर्गत विद्यासागर सरणी स्थित एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई। घटना के संदर्भ में मृतक महिला के एक रिश्तेदार ने बताया कि 25 जून को भवानी गोराई का आसनसोल के भगत सिंह मोड़ पर स्थित एक निजी अस्पताल में अपेंडिक्स का ऑपरेशन करवाया गया था। उन्होंने बताया कि इससे पहले एक अन्य अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज चल रहा था। लेकिन उस चिकित्सक ने साफ कहा था कि अभी भवानी गोराई की हालत ऐसी नहीं है कि ऑपरेशन किया जा सके। उस चिकित्सक ने डेढ़ 2 महीने का समय लिया था। लेकिन भवानी के पति द्वारा शामडी के चिकित्सक की सलाह पर कुछ टेस्ट करने के बाद 25 जून को ऑपरेशन करवा दिया गया। उन्होंने कहा कि चिकित्सक ने टेस्ट रिपोर्ट देखने के बाद कहा था कि महिला पूरी तरह से ठीक है और ऑपरेशन के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगी। उनके इस आश्वासन के बाद महिला का ऑपरेशन करवाया गया। लेकिन फिर वहां उनकी स्थिति बिगड़ने पर 53 नंबर वार्ड के इस निजी अस्पताल में उनको दाखिल कराया गया जहां गुरुवार उनकी मौत हो गई। मृतका के रिश्तेदार का कहना था की जब एक चिकित्सक ने भवानी गोराई की हालत देख कर कहा था कि उनका अभी ऑपरेशन नहीं हो सकता तब उस चिकित्सक ने कैसे उनका ऑपरेशन कर दिया और जब उन्होंने टेस्ट भी करवाए थे। तब उन टेस्ट रिपोर्ट में उन्होंने ऐसा क्या पाया जिससे उन्होंने ऑपरेशन करवा दिया। उनका साफ कहना था कि वह किसी नर्सिंग होम के खिलाफ शिकायत नहीं कर रहे हैं। उनकी शिकायत उस चिकित्सक के खिलाफ है। वहीं मृत महिला की बेटी तनुश्री ने भी उनकी मां के इस समय मौत के लिए उस चिकित्सक को ही जिम्मेदार ठहराया। तनुश्री का भी कहना था कि उस चिकित्सक की लापरवाही के कारण वह अपनी मां को खो चुकी हैं। बेटी ने भी रो-रो कर अपनी मां के लिए इंसाफ की गुहार लगाई।