स्टर्लिंग अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. तापस मुखर्जी ने दी डॉक्टर्स डे की बधाई
आसनसोल । पहली जुलाई को पूरे देश में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि 1 जुलाई को ही पड़ती है। इसी उपलक्ष में इस दिन को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद हमारे समाज में चिकित्सकों और चिकित्सकीय सेवाओं से जुड़े लोगों के योगदान को सलामी देना है। हमारे संवाददाता ने आसनसोल के प्रख्यात स्टर्लिंग हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. तापस मुखर्जी से बात की उन्होंने चिकित्सकों की तरफ से सभी को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दी और कहा की सभी स्वस्थ रहें निरोग रहे। उन्होंने कहा की कोरोना काल में चिकित्सकों ने जिस तरह से कठिन परिश्रम से और अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर लोगों की सेवा की उससे साबित होता है कि चिकित्सक व चिकित्सकीय सेवा से जुड़े लोग ही असली कोरोना योद्धा है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम यह न समझें कि कोरोना खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों के आंकड़ों से जाहिर है कि कोरोना वायरस ने फिर से अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है। ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की कि वह एक बार फिर से मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। डॉ. तापस मुखर्जी ने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें और अगर जाना ही हो तो यथासंभव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने हमें दिखा दिया है कि सेहत से बड़ी नेमत और कुछ नहीं होती। ऐसे में हम सब को चाहिए कि हम कोरोना काल से सीख हासिल करें और अपने स्वास्थ्य के प्रति और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मास्क सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। ठीक उसी तरह से अपने खाने पीने के आदतों में भी बदलाव लाने की जरूरत है।अपनी दिनचर्या में भी तब्दीली लाने की आवश्यकता है। ताकि हमारे अंदर अंदरूनी ताकत पैदा हो जिससे कि हमारे अंदर बीमारियों से लड़ने की क्षमता पनपे। डॉ. मुखर्जी ने एक बार फिर से चिकित्सकों और चिकित्सकीय सेवा से जुड़े लोगों को उनके निरंतर सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया और सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की।