रथयात्रा कमेटियों को अनुदान राशि आवंटन करने के लिए चैताली तिवारी ने मेयर को लिखा पत्र
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद और निगम में नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न रथयात्रा पूजा कमेटियों को निगम की तरफ से आर्थिक अनुदान दिए जाने की अपील की है। चैताली तिवारी ने अपने पत्र में लिखा है कि इससे पहले नगर निगम द्वारा सभी रथ यात्रा पूजा कमेटियों को 25 हजार रुपए की आर्थिक अनुदान राशि मुहैया कराई जाती थी। बीते 2 सालों में कोरोना के कारण रथ यात्रा का आयोजन नहीं हो सका था। उन दो सालों को छोड़कर हर एक साल रथयात्रा पूजा कमेटी को नगर निगम की तरफ से 25 हजार रुपए की धनराशि आवंटित की जाती थी। लेकिन इस साल अभी तक कोई राशि नहीं दी गई है। चैताली तिवारी ने इस राशि के आवंटन का अनुरोध किया ताकि यात्रा का आयोजन सुचारू ढंग से हो सके।