रन फॉर यूनिटी के निकाली गई मोटरसाइकिल रैली निकाली, 15 अगस्त को पहुंचेगी दिल्ली
आसनसोल । भारत के आजादी के 75वें वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को आसनसोल के डीआरएम कार्यालय के सामने से रन फॉर यूनिटी और एक मोटरसाइकिल रैली की शुरुआत हुई।आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम परमानंद शर्मा ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस संदर्भ में परमानंद शर्मा ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार से इस मोटरसाइकिल रैली की शुरुआत हुई। उन्होंने बताया कि पूर्व रेलवे के सभी डिवीजन से मोटरसाइकिल रैलियां निकलेंगे जो कि कोलकाता में जाकर मिलेंगी। वहां एक कार्यक्रम का आयोजन होगा और वहां से फिर यह सभी मोटरसाइकिल चंपारण पहुंचेंगी। चंपारण से मोटरसाइकिल सवार दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 15 अगस्त को लाल किले में पहुंचेंगे। डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को आजादी के महत्व को समझाना है। उन्होंने कहा कि आजकल देखा जा रहा है कि जो लोग आजाद भारत में जन्मे है। उनमें आजादी को लेकर वह जज्बा नहीं है जो हमारे पूर्वजों में था । डीआरएम ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी को हमारे पूर्वजों के बलिदान के बारे में जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। ताकि वह आजादी के महत्व को समझें और उसे संजो के रखने के लिए भरसक प्रयास करें। वहीं शुक्रवार को मोटरसाइकिल रैली के साथ साथ जो रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया था उसमें शामिल धावक आसनसोल शहर की परिक्रमा कर वापस डीआरएम कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर एडीआरएम 1 एमके मीणा, एडीआरएम 2 बीके त्रिपाठी, सीनियर डीएससी चंद्र मोहन मिश्रा सहित अन्य रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।