टीएमसीपी की ओर से मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित रवींद्र भवन में रविवार पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल छात्र परिषद की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न बोर्ड के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक परीक्षा में पास मेधावी विद्यार्थियों एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मौके पर कुल 400 विद्यार्थी एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, घोषित उपमेयर वशिमूल हक, तृणमूल नेता अशोक रुद्र, प्रबोध राय, टीएमसीपी के जिला उपाध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, श्रीमा ग्रुप के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा, व्यवसायी सौमेन चटर्जी सहित तृणमूल कांग्रेस और तृणमूल छात्र परिषद के नेता और समर्थक मौजूद थे।