आसनसोल । आगामी 17 और 18 तारीख को आसनसोल के रेलपार इलाके में बाबू तलाब फुटबॉल मैदान में आसनसोल उत्सव कमेटी की तरफ से आसनसोल उर्दू फाउंडेशन के सहयोग से मुशायरा और कव्वाली का कार्यक्रम किया जाएगा। इसे लेकर बुधवार एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस संवाददाता सम्मेलन में आसनसोल उत्सव कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी अभिनव मुखर्जी, पार्षद फनसबी आलिया, मुशायरा और कव्वाली कार्यक्रम के कन्वीनर मास्टर शकील और सैयद मफिजुल हुसैन मोनु पत्रकारों से रूबरू हुए। इस मौके पर सैयद माफिजुल हुसैन मोनु ने बताया कि आसनसोल उत्सव कमेटी की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी मंत्री मलय घटक के अगुवाई में मुशायरा और कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। 17 जनवरी को मुशायरा और 18 जनवरी को कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मंत्री मलय घटक की वजह से संभव होता है कि आसनसोल उत्सव के बाद हर साल हिंदी और उर्दू भाषी लोगों के लिए भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि 17 तारीख को इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा यहां पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 17 तारीख को आयोजित मुशायरा में हिंदुस्तान के बड़े-बड़े शायर उपस्थित रहेंगे, जो अपनी शेरो शायरी से यहां के लोगों को मंत्र मुग्ध करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 तारीख को कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। प्रख्यात कव्वाल जुनैद सुल्तानी कव्वाली पेश करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी आसनसोल रानीगंज कुल्टी इलाके के 10 स्थानीय शायरों को भी अपनी नजम पढ़ने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्री मलय घटक का यह मानना है कि यहां पर जो प्रतिभा है उसको भी एक मंच मिलना चाहिए। वही आसनसोल उत्सव कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी अभिनव मुखर्जी ने कहा कि मंत्री मलय घटक के तत्वावधान में और उनके नेतृत्व में पिछले साल के ही तरह इस साल भी मुशायरा और कव्वाली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़े-बड़े शायर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बड़े खुशी की बात है कि दो दिन यहां पर मुशायरा और कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए आसनसोल उत्सव कमेटी और आसनसोल उर्दू फाउंडेशन के सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह दो दिन आसनसोल के लिए बहुत खास होने वाले हैं, क्योंकि ऐसे ऐसे फनकार आसनसोल में आएंगे जिनको आसनसोल की जनता ने पहले कभी नहीं सुना होगा।