द पीकर्स के संस्थापक स्व. मिलन सेनगुप्ता की स्मृति में लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । मंगलवार को आसनसोल के पोलो मैदान में स्थित द पीकर्स कार्यालय परिसर में द पीकर्स के संस्थापक स्व. मिलन सेनगुप्ता की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का उदघाटन स्व. मिलन सेनगुप्ता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, पीकर्स के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल और सचिव भास्कर नारायण गोराई ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भास्कर नारायण गोराई ने कहा कि इस संगठन के संस्थापक और उनके मार्गदर्शक मिलन सेनगुप्ता की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 46 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के अधिकारियों ने रक्तदान शिविर के आयोजन में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी मिलन सेनगुप्ता की याद में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। इस मौके पर जिला अस्पताल ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. संजीत चटर्जी, सिटी केबल के प्रबंधक जयदीप मुखर्जी सहित द पीकर्स के सदस्यगण उपस्थित थे।