घर का दरवाजा तोड़ के 5 लाख नकदी सहित जेवरात की चोरी
अंडाल । अंडाल थाना अंतर्गत 12 नम्बर रेल कॉलोनी निवासी रमेश प्रसाद के घर में सोमवार की रात चोरी हुई। घटना घटी है। चोरी की घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी। मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर चली गयी। इस संबंध में रमेश प्रसाद ने बताया कि सोमवार की रात घर पर कोई नहीं था। मंगलवार सुबह जब वह लोग घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ था। घर के भीतर जब वह प्रवेश किया तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा की अलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखे सोने चांदी के गहने एवं रुपए गायब थे। घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर चली गई। चोर दरवाजा तोड़कर घर के भीतर घुसे और जमकर लूटपाट की। अलमारी तोड़कर उसमें से सोने, चांदी के गहने तथा नगद 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। इस घटना को।लेकर रेल क्वार्टर के लोग अपने आप को असुक्षित महसूस कर रहे है। पुलिस से मांग किया गया की रात्रि के समय इलाके में पुलिस का पेट्रोलिंग हो।