हरियाली तीज मनाने वालों को दी गई शुभकामनाएं
आसनसोल । आसनसोल दोमोहानी कल्ला गौशाला की तरफ से सभी गौमाताओं एवं सभी गौभक्तों को हरे हरे चारे के साथ हरियाली तीज मनाने की शुभ कामनाएं दी गई।
आसनसोल दोमहानी कल्ना गौशाला सतपोखरिया में हरा चारा पक कर तैयार है एवं आप स्वयं भी हरा चारा लाकर गौ माता को खिला सकते हैं। यह सेवा दिन भर चलेगी। सभी को पुनः हरियाली तीज की शुभकामनाएं।