एक बेटी ने पेश की अनोखी मिसाल
रानीगंज । होली एंजेल पब्लिक स्कूल के प्रधान शिक्षक विनय चौधरी के ससुर समीर बनर्जी का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को देहान्त हो गया। समीर बनर्जी की इकलौती बेटी और विनय की पत्नी चैताली चौधरी ने मुखाग्नि कर अपने पिता का ऋण चुका कर समाज के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया। बेटी होकर भी एक बेटे की तरह दाह संस्कार की समस्त प्रक्रिया को रानीगंज के दामोदर घाट में सम्पन्न कर चैताली ने समाज में सदियों से चली आ रही परंपरा को बदल कर एक अद्भुत मिसाल कायम किया।