अंडाल ट्रैफिक पुलिस की ओर से सेफ ड्राईव सेव लाईफ के तहत निकाली गई रैली
अंडाल । अंडाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा उखड़ा में सेफ ड्राइव सेव लाइफ के अन्तर्गत एक जागरूकता रैली निकाली गई। उखड़ा के शंकरपुर मोड़ के रास्ते फूल बागान जाकर रैली खत्म हुई। इस रैली के जरिए सड़क दुर्घटनाओं को कैसे कम किया जा सके इसे लेकर लोगों को जागरूक किया गया। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह रैली लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली गई। राज्य की मुख्यमंत्री ने सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान चलाया था । इस योजना के कारण पश्चिम बंगाल में सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है। उन्होंने लोगों को यह संदेश भी दिया हैं कि एक बाइक पर दो से ज्यादा लोग न बैठे हैं और दोनों ही हेलमेट पहने रहें। इसके साथ ही बाइक चलाते समय हेडफोन का उपयोग न करें। उन्होंने लोगों को यह संदेश दिया ताकि सड़क पर हादसे कम से कम हो। अंडाल ट्रैफिक पुलिस के तरफ से लोगों को सेफ ड्राईव सेव लाइफ के तहत जागरूक करने की कोशिश की गई।