पाइप लाइन से तेल की चोरी करने के पांच अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
आसनसोल । कुल्टी थाना पुलिस ने सीतारामपुर में छापामारी अभियान चलाते हुए हल्दिया बरौनी पाइप लाइन से तेल की चोरी करने के पांच अपराधियों को धर दबोचा। आरोपियों के नाम राज किरण रक्खा, आशीष बाउरी, अशीत मंडल, प्रीतम बाउरी तथा प्रदीप महतो बताए गए हैं। तलाशी के दौरान इनके पास से ब्लेड, बेलचा आदि पाइप लाइन को काटने वाले हथियार बरामद किये गए। पकड़े गए आरोपितों को मंगलवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। पुलिस ने कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर इनकी पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की तीन दिन की रिमांड मंजूर कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि बीते सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पाइप लाइन से तेल चोरी करने की फिराक में लगे हैं। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन पांचों अपराधियों को दबोच लिया।